टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस गोपी बहू उर्फ देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने बेटे के साथ पहला क्रिसमस सेलिब्रेट किया।

देवोलीना ने अपने फैंस को बेटे की पहली झलक दिखाकर सरप्राइज दिया।

फोटोज में देवोलीना ने सांता कैप पहन रखी है और बेटे को गोद में लेकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। वहीं, उनके पति शाहनवाज सांता क्लॉस के गेटअप में नजर आ रहे हैं।

देवोलीना ने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन हैप्पीनेस साफ दिखाई दें रही है। वहीं उनके साथ उनका प्यारा डॉग भी नजर आ रहा है।

देवोलीना ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, "हमारी तरफ से आप सभी को मैरी क्रिसमस!"। इस फोटोस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

देवोलीना और शाहनवाज  पिछले साल 14 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधे थे.

देवोलीना ने 18 दिसंबर को बेटे को जन्म दिया था। इससे पहले उन्होंने 15 अगस्त को  अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी।