दीपिका पादुकोण ने अपने बेबी बंप की पहली फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर एक्ट्रेस के फैंस रोमांचित हो उठे है और बधाईयां दे रहे हैं।

फैंस बधाईयां देते हुए बेबी की पहली झलक देखने की इच्छा जता रहे हैं। बता दें कि इसी महीने के लास्ट में दीपिका बच्चे को जन्म देने वाली है।

दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी की चर्चाएं काफी लंबे वक्त से हो रही हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस को तमाम लोगों की आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था।

दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी को फर्जी बता रहे थे और कई तरह के दावे कर रहे थे, अब एक्ट्रेस ने बेबी बंप की तस्वीरें पोस्ट करके आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।

दीपिका पादुकोण ने अलग-अलग आउटफिट में मनमोहक पोज दिए हैं, जो लोगों को दीवाना बना रही हैं।

दीपिका पादुकोण ने कुछ फोटोज में अपने पति रणवीर सिंह के साथ रोमांटिक पोज भी दिए हैं।

फोटोज में रणवीर सिंह पत्नी के बेबी बंप को प्यार से सहलाते दिख रहे हैं। कपल मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करके जिंदगी के खूबसूरत दौर का जश्न मना रहे हैं।

दीपिका ने काले रंग के ब्रालेट के साथ सूट पहना हुआ है, जिसके साथ उनकी मनमोहक मुस्कान खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है। दीपिका-रणवीर ने इस साल फरवरी में प्रेग्नेंसी की जानकारी दी थी।