ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स के नए आई ड्रॉप प्रेस्वू (PresVu) का अप्रूवल अस्थाई तौर पर सस्पेंड कर दिया है।
डीसीजीआई ने इस ड्रॉप को बनाने और बेचने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है।
इस ड्रॉप को लेकर कंपनी ने दावा किया था कि यह प्रेसबायोपिया के मरीजों के लिए चश्मे की जरूरत कम कर सकता है। इस ड्रॉप को डालकर लोग बिना चश्मे के रीडिंग कर सकते हैं।
डीसीजीआई के अपने नए आदेश में कहा है कि एन्टोड फार्मास्यूटिकल्स ने इस आई ड्रॉप के लिए चश्मे की जरूरत कम करने और पास के विजन को इंप्रूव करने जैसे दावों के लिए मंजूरी नहीं ली थी।
डीसीजीआई ने एन्टोड फार्मा को न्यू ड्रग्स एंड क्लिनिकल ट्रायल रूल्स 2019 के तहत ऑप्थेल्मिक सॉल्यूशन बनाने की अनुमति का उल्लंघन करने का दोषी पाया है।
DCGI ने अगस्त में एन्टोड फार्मा को प्रेस्बायोपिया के लिए इस आई ड्रॉप को बनाने और बेचने का अप्रूवल दिया था।
इसके बाद कंपनी के दावों को लेकर सेंट्रल लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने बीती 5 सितंबर को कंपनी को एक नोटिस जारी किया था।
एन्टोड का दावा था कि इस आई ड्रॉप को पढ़ने के लिए चश्मे की जरूरत को कम करने के लिए डिजाइन किया गया है। डीसीजीआई ने इस दावे के लिए कोई भी मंजूरी देने से इनकार कर दिया है।