शाहरुख़ खान अपनी एक्टिंग से सबके दिलों में राज करते हैं। ऐसा कोई जॉनर नहीं है जिसमें शाहरुख़ ने फिल्म न की हो।
रोमांस, कॉमेडी से लेकर एक्शन तक शाहरुख़ ने सब किया है। लेकिन क्या आपको पता है एक चीज ऐसी भी जिस से उन्हें काफी डर लगता है। इस ही कारण फिल्मों में उनके बॉडी-डबल का इस्तेमाल होता है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख़ ने खुलासा किया कि उन्हें घुड़सवारी से बहुत ज्यादा डर लगता है।
शाहरुख़ ने बताया कि 2001 में अशोका के दौरान उन्हें घुड़सवारी के सीक्वेंस शूट करना था। लेकिन उनके इस डर कि वजह से उन्होनें इसे शूट नहीं किया।
उन्होनें बताया कि आजतक कभी उन्होनें घुड़सवारी का कोई सीन शूट नहीं किया है।
ऐसे में अगर ऐसा कोई सीन अगर शाहरुख़ की फिल्मों में होता भी है तो उसे उनका बॉडी डबल शूट ही शूट करता है।