सावन से पहले ऐसे करें सोमवार के व्रत की तैयारी, जानें अभिषेक सामग्री और पूरी विधी

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है। इस महीने शिवजी पर जल चढ़ाने, व्रत रखने और पूजा करने के मान्यता है। यही कारण है कि सावन में मंदिरों और शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ रहती है। 

सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन को बहुत खास माना जाता है।  इस बार सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई 2024 से हो रही है। इसी दिन सावन का पहला सोमवार भी पड़ रहा है। इस दिन व्रत रखने और शिवजी का अभिषेक करने का विधान है।

सावन के महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि कर साफ कपड़े पहन लें। इसके बाद आप मंदिर जाकर या फिर घर पर ही भगवान शिव पूजा कर सकते हैं। शिवलिंग पर अभिषेक करने के लिए आपको जल, दूध, गंगाजल, शहद, दही और घी जैसी सामग्रियों की जरूरत होगी। 

सावन में शिवलिंग पर अभिषेक करने से भगवान प्रसन्न होते हैं। शिवपुराण के अनुसार, शिव ही स्वयं जल है। शिवजी पर जल चढ़ाने का महत्व समुद्र मंथन की कथा में मिलता है। 

समुद्र मंथन से निकले अग्नि के समान हलाहल विष का पान करने के बाद शिवजी का कंठ नीला पड़ गया था। तब शीतलता और विष की ऊष्णता को शांत करने के लिए सभी देवताओं ने उन्हें जल अर्पित किया। इसलिए शिवजी की हर पूजा में जल हमेशा चढ़ाया जाता है। 

सावन में पड़ने वाले सोमवार के दिन श्रद्धापूर्वक शिवलिंग का पूजन-अभिषेक करने और व्रत रखने से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि रहती है।