जब नौकरी या घूमने की बात आती है तो भारत के बहुत से लोगों का सपना है विदेश जाना के लिए सबसे पहला काम है पासपोर्ट बनवाना।
नेपाल के अलावा अगर आप किसी भी देश में घूमना जाना चाहते हैं तो आपके लिए पासपोर्ट बनवाना अनिवार्य है।
जैसा की आप जानते हैं कि पासपोर्ट बनवाने का पूरा प्रोसेस भारत सरकार ने ऑनलाइन कर दिया है। इससे कई भारतीय अब ऑनलाइन ही पासपोर्ट के लिए आवेदन कर देते हैं।
जैसा की आप जानते हैं कि पासपोर्ट बनवाने का पूरा प्रोसेस भारत सरकार ने ऑनलाइन कर दिया है। इससे कई भारतीय अब ऑनलाइन ही पासपोर्ट के लिए आवेदन कर देते हैं।
लेकिन ऑनलाइन का एक सबसे ड्रॉबैक है साइबर ठगी। ऑनलाइन दुनिया साइबर क्रिमिनल्स से भरी पड़ी हैं, जिसमें ठगने की हर कोशिश करी जाती है फिर चाहे वो फेक वेबसाइट हो या फर्जी फोन कॉल्स।
कई साइबर फ्रॉड्स पासपोर्ट की वेबसाइट से मिलते-जुलते नाम की वेबसाइट बना लेते हैं और आपको पता भी नहीं चलता की आप कब उनके बिछाये इस जाल में फंस जाते हैं।
कई साइबर फ्रॉड्स पासपोर्ट की वेबसाइट से मिलते-जुलते नाम की वेबसाइट बना लेते हैं और आपको पता भी नहीं चलता की आप कब उनके बिछाये इस जाल में फंस जाते हैं।
ये साइबर फ्रॉड्स न सिर्फ आपके पैसे बल्कि आपके जरुरी डाक्यूमेंट्स का डेटा भी चोरी कर सकते हैं।
ये पासपोर्ट वेबसाइट का डोमेन अच्छे से याद कर लें , https://www.passportindia.gov.इन इसके अलावा यदि आप किसी भी वेबसाइट पर जाते हैं तो आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।
इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है। यूजर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं, अपॉइंटमेंट फिक्स कर सकते हैं साथ ही अपने पासपोर्ट के स्टेटस को ट्रैक भी कर सकते हैं।
कई साइबर क्रिमिनल्स ठगने के लिए इस से मिलते जुलते नाम का इस्तेमाल करते हैं जैसे https://www.indiapassport.org, https://www.passport-india.in जैसे नाम शामिल हैं।