बांग्लादेश में हसीना सरकार के विरोध में शुरू हुए प्रदर्शन अब लोगों का जान पर आ बने हैं। देश में जगह-जगह दंगे हो रहे हैं। आगजनी, तोड़फोड़ और मारपीट की घटनाएं हो रही है।

बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा के बीच नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया है। मंगलवार देर रात राष्ट्रपति शहाबुद्दीन ने इसकी जानकारी दी। 

भीड़ ने शेख हसीना के करीबी प्रोड्यूसर और फिल्म स्टार बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं भीड़ बांग्लादेश के फेमस सिंगर राहुल आनंद के घर में घुस गई।

राहुल के घर में उपद्रवियों ने लूटपाट की और फिर घर में आग लगा दी है। जिसके बाद पूरा परिवार दहशत में आ गया है।

शेख हसीना के करीबी प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके बेटे शांतो खान को उपद्रवियों ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

इस खबर के सामने आने के बाद बंगाली सिनेमा के कई सितारे सदमे में हैं और लोग डर के साये में जिंदगी गुजारने को मजबूर है।

बांग्लादेश में भीड़ ने जिस एक्टर की हत्या की उनका नाम शान्तो खान है। जिनके पिता सलीम खान एक प्रोड्यूसर थे।

वह शेख हसीना के करीबी रहे हैं। सलीम खान चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे।