दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर एक विकेट से बेहद रोमांचक जीत दर्ज की थी. उस मैच में आशुतोष शर्मा, दिल्ली की जीत के हीरो बने थे.
अभिषेक बने हीरो
आशुतोष ने 31 गेंद में 66 रनों की तूफानी पारी खेल LSG के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे. इसके लिए कोच ने भी आशुतोष शर्मा की जमकर तारीफ की है.
कोच ने की तारीफ
दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच हेमंग बदानी ने बताया कि उंगली में चोट के बावजूद आशुतोष ने वह दमदार पारी खेली थी.
उंगली में लगी चोट
कोच बदानी ने कहा, "मैं ये बता देना चाहता हूं कि आशुतोष की उंगली पर कट लगा हुआ था, थोड़ी संभावना थी कि वो लखनऊ के खिलाफ मैच मिस कर सकते थे.
मैच हो सकता था मिस
मैंने उनसे मैच से 2 दिन पहले पूछा कि वो खेल पाएंगे या नहीं. उन्होंने बिना झिझक के कहा, 'बिल्कुल, मैं मैच में खेल रहा हूं."
खेल रहा हूं मैच
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL इतिहास के सबसे यादगार चेंज में से एक अपने नाम किया है. जब दिल्ली की टीम मुश्किल में थी तो आशुतोष ने नाबाद पारी खेली.
दिल्ली के लिए गेम चेंजर
आशुतोष शर्मा के IPL में आंकड़े बहुत ज्यादा शानदार नहीं हैं, लेकिन पिछले 2 सीजन में उन्होंने एक बेहतरीन फिनिशर के तौर पर पहचान बनाई है.
बेहतरीन फिनिशर