भारत के जाने-माने इंडस्ट्रलिस्ट रतन टाटा का 9 अक्टूबर की रात निधन हो गया था. रतन टाटा लंबे समय से बीमार चल रहे थे
रतन टाटा के निधन पर पूरा देश उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. बॉलीवुड हस्तियां भी शोक जाहिर कर रही हैं. अनुष्का शर्मा ने भी एक क्रिप्टक पोस्ट शेयर कर रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी है.
अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, इसमें तेज बारिश हो रही है जहां एक बुजुर्ग आदमी खड़ा है और कोट-पैंट पहने एक जवान छतरी लेकर उसे बारिश से बचाता दिख रहा है.
जो शख्स छतरी लेकर खड़ा है उसपर बारिश नहीं हो रही है. इस फोटो के साथ कैप्शन में अनुष्का ने एक हार्ट इमोजी पोस्ट किया है.
अब अनुष्का शर्मा के इस क्रिप्टिक पोस्ट को फैंस डिकोड करने की कोशिश कर रहे हैं और एक्ट्रेस के लिए रिस्पेक्ट भी जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- 'ये तस्वीर बारिश में दो लोगों को दिखाती है.
एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को सूखा रखने के लिए छाता पकड़े हुए है. किसी के दुखी होने पर उसे बेहतर महसूस कराने के लिए कुछ अच्छा करना. यह दयालु होने और दूसरों का ख्याल रखने के बारे में है.'
इस फोटो में खड़े बुजुर्ग शख्स को रतन टाटा और छतरी लेकर खड़े शख्स को उनका मैनेजर शांतनु नायडू भी बता रहे हैं. वहीं कुछ फैंस अनुष्का के इस पोस्ट पर उनकी तारीफ कर रहे हैं.