अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधे थे। कपल ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में शादी की थी। दोनों की शादी में दिग्गज हस्तियां शामिल रहीं। 

शादी के बाद मीडिया में खबरें आने लगी की अब दोनों लंदन के होटल स्टेक पार्क में में अपने पोस्ट वेडिंग के फंक्शन्स को सेलिब्रेट करने पहुंच गए हैं। 

लेकिन आपको बता दें कि ये सभी खबरें झूठी है। इस बात को होटल ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कंफर्म किया है। 

होटल ने पोस्ट में लिखा- 'स्टोक पार्क में हम आमतौर पर प्राइवट मामलों पर कमेंट नहीं करते हैं, लेकिन हाल की मीडिया अटकलों की वजह  हम ये साफ करना चाहेंगे कि इस गर्मी में एस्टेट में किसी वेडिंग की प्लानिंग नहीं है।

हमेशा की तरह, हम एक वर्ल्ड क्लास होटल और गोल्फ कोर्स के रूप में एस्टेट के लिए अपने फ्यूचर के नजरिए के लिए कमिटेड हैं और इसे अपने स्टेकहोल्डर्स और लोकल कम्युनिटी के साथ काम करना जारी रखेंगे।

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे।पहले प्री-वेडिंग गुजरात के जामनगर में हुआ था।

दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन इटली से फ्रांस के बीच लग्जीरिस क्रूज पर हुआ था।इसके बाद 12 जुलाई को कपल ने हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की

इस शाही शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी।