हिना खान से मिलने पहुंचे एक्टर शहीर शेख, कही ये दिन छू देने वाली बात

ये रिश्ता क्या कहलाता है, बिग बॉस, खतरों के खिलाडी में आयी हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं।

हिना खान

हिना अभी बीमारी से डटकर लड़ रही हैं। वो अपने हेल्थ अपडेट्स सोशल मीडिया पर अपने फैंस को देती रहती हैं।

स्ट्रांग है हिना

हाल ही में उनसे मिलने उनके बेस्ट फ्रेंड शहीर शेख भी मिलने पहुंचे। उन्होनें हिना खान के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें फीयरलेस बताया।

शहीर हिना खान से मिलने पहुंचे

शहीर ने हिना के लिए कैप्शन में दिल को छू देने वाली बात लिखी है। उन्होनें लिखा कि "तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो और हमेशा सही काम करती हो"। 

कही ये दिल छू देने वाली बात

शहीर ने आगे लिखा कि " मैंने तुम्हे अपना काम से दुनिया भर में लोगों को इंस्पायर करते देखा है। तुम्हारे इस हौंसले और सब्र को देखकर मुझे तुम पर गर्व है"। 

हिना कर रही हैं लोगों को इंस्पायर 

शहीर ने हिना को फीयरलेस बताते हुए कैप्शन में बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर का हैशटैग भी डाला।  अब उनकी पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं।

हैशटैग में लगाया BFF