हाल ही में उनसे मिलने उनके बेस्ट फ्रेंड शहीर शेख भी मिलने पहुंचे। उन्होनें हिना खान के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्हें फीयरलेस बताया।
शहीर ने हिना के लिए कैप्शन में दिल को छू देने वाली बात लिखी है। उन्होनें लिखा कि "तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त हो और हमेशा सही काम करती हो"।
शहीर ने आगे लिखा कि " मैंने तुम्हे अपना काम से दुनिया भर में लोगों को इंस्पायर करते देखा है। तुम्हारे इस हौंसले और सब्र को देखकर मुझे तुम पर गर्व है"।
शहीर ने हिना को फीयरलेस बताते हुए कैप्शन में बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर का हैशटैग भी डाला। अब उनकी पोस्ट पर लोग कमेंट करते हुए दोस्ती की मिसाल दे रहे हैं।