Tamilnadu:तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी की मिलावट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि तमिलनाडु के तिरुनेलवेली से हिंदू आस्था का अपमान करने की एक और घटना सामने आई है।
हिंदी धर्म में जिस जनेऊ के धागे को बेहद पवित्र माना जाता है, उसी को लेकर एक युवक को अपमान झेलना पड़ा है। पहले उसे रोका गया, और उसका जनेऊ काटकर फेंक दिया गया। जब इतने से भी मन नहीं भरा तो बाद में उसे धमकाया गया कि वो दुबारा जनेऊ पहनने की हिम्मत भी न करे।
दिनदहाड़े ब्राह्मण युवा का जनेऊ काटकर फेंका
दिनदहाड़े एक ब्राह्मण युवा का जनेऊ काटकर फेंक दिया गया। ब्राह्मण युवा का नाम अखिलेश है। अखिलेश ब्राह्मणों द्वारा आयोजित एक भजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही। तभी रास्ते में पीड़ित को मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने पलायमकोट्टई के पास रोका और उसका जनेऊ कटकटर फेंक दिया। इतना ही नहीं उन युवकों ने अखिलेश को धमको भी दी कि दुबारा जनेऊ पहनने की हिम्मत भी न करें।
अखिलेश ने पुलिस में करवाई एफआईआर दर्ज
इस घटना के बाद अखिलेश ने हिंदू मुन्नानी और आस्तिक समाज के पदाधिकारियों के साथ पुलिस में FIR दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खबर लिखने तक पुलिस का इस मामले पर कोई अपडेट नहीं आया है। अभी तक वो इस घटना के सबूत ढूंढ़ने में असमर्थ रही है।
हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ क्यों?
हिंदू धर्म में जनेऊ को अत्यंत पवित्र माना जाता है, और इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों का मानना है कि हिंदुओं और उनकी आस्था की सुरक्षा के Special Protection Act की जरूरत है। लेकिन सवाल ये उठता है की क्यों तमिलनाडु जैसे दक्षिण क्षेत्रों में हिंदू धर्म पर बार-बार खिलवाड़ हो रहा है।