Information: अपराधियों के एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश के मेरठ जोन में हुए हैं। इस जोन में साल 2017 से लेकर अब तक 3723 एनकाउंटर हुए हैं।
उत्तर प्रदेश में मंगेश यादव के हालिया एनकाउंटर से सिये माहौल गरमा गया है। विपक्ष योगी सरकार पर जाती देखकर एनकाउंटर करने का आरोप लगा रही है। वहीं योगी सरकार के समर्थक इसे अपराधियों पर नकेल कसने की कार्यवाही कह रहे हैं। ऐसे में आज हम जानेंगे पांच वो राज्य जहां सबसे ज्यादा एनकाउंटर्स होते हैं।
एनकाउंटर्स के मामलों में ये शहर पहले नंबर पर
दैनिक भास्कर में आयी एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में सबसे ज्यादा एनकाउंटर योगी सरकार शासित उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले सात सालों उत्तर प्रदेश में लगभग 13 हजार पुलिस एनकाउंटर किये गए हैं। आपको बता दें, इन एनकाउंटर्स में 207 अपराधियों और 17 पुलिस कर्मी मारे गए।
यूपी में हर 13 दिन पर एक एनकाउंटर
अगर पिछले सात सालों में हुए एनकाउंटर्स का एक एवरेज निकाला जाए तो हम ये जानेंगे कि उत्तर प्रदेश में हर 13 दिन में एक अपराधी एनकाउंटर में मारा जाता है। इन सभी अपराधियों में लगभग अपराधी ऐसे हैं जिनपर 75 हजार से लेकर 5 लाख रुपये तक की इनाम राशी थी।
यूपी में सबसे ज्यादा एनकाउंटर्स मेरठ जोन में हुए हैं। यहां पिछले 7 सालों में 3723 एनकाउंटर हुए हैं। इन एनकाउंटर्स में 66 अपराधी मारे गए और 7014 क्रिमिनल्स को पुलिस अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं पूरे यूपी में पुलिस ने इन 7 सालों में 27 हजार से ज्यादा अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
वो राज्य जहां होते है सबसे ज्यादा एनकाउंटर
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 2012 से 2017 के दौरान देश में सबसे ज्यादा एनकाउंटर यूपी, मणिपुर,असम, बिहार और झारखंड में हुए हैं। यूपी और बिहार में जहां अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस एनकाउंटर का सहारा ले रही है, वहीं असम, मणिपुर और झारखंड में एनकाउंटर के ज्यादातर मामले नक्सलियों, उग्रवादियों, माववादियों से जुड़े हैं।