Holiday: अगर आप भी फैमिली के साथ घूमने का बना रहे है जॉब तो नवंबर आपके लिए एक दम बेस्ट रहेगा। यह महीना ठंड की आहट के साथ कई छुट्टियां लेकर आ रहा है। महीने की शुरुआत में ही बच्चों से लेकर बड़ों तक को भर-भर के छुट्टियां मिलने वाली हैं। बता दें कि नवंबर के महीने में दिवाली, छठ पूजा जैसे कई त्योहार हैं। त्योहारों के कारण स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में छुट्टी रहेगी। इस बार आपको 3 दिन की लगातार छुट्टी मिल रही है। जिसमें आप परिवार के साथ कही बाहर जा सकते है।
Holiday: बैंक कॉलेज रहेंगे बंद
नवंबर के महीने में आपको लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दिवाली की छुट्टी रहेगी। इस दौरान स्कूल, कॉलेज और ऑफिस बंद रहेंगे। बता दें कि इस बार लोगों के बीच दिवाली की डेट को लेकर कंफ्यूजन हो रखा है। शास्त्रों के अनुसार 31 अक्टूबर यानी गुरुवार को अमावस्या तिथि दिन में 2 बजकर 40 मिनट से लग रही है। 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा है और 3 नवंबर को भाई दूज मनाया जाएगा। इस मौके पर स्कूल, कॉलेज, बैंक में छुट्टी रहेगी।
सनातन धर्म में खास है दिवाली
दिवाली सनातन धर्म में बेहद ही खास त्योहार माना जाता है। जो पूरे देश में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। रोशनी के इस त्योहार का इंतजार हर कोई बेसब्री से करता है। हर साल कार्तिक माह के अमावस्या तिथि में दिवाली का त्योहार मनाया जाता है।