Bomb Blast: रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बहार एक धमाका हुआ जिसने पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया। ये धमाका कैसे हुआ, किस चीज से हुआ और इसके पीछे किसका हाथ है, इन सभी सवालों के जवान खोजने के लिए देश के सभी एजेंसियां जांच में जुट गयी है। इस ब्लास्ट की जांच 4 एंगल्स से की जा रही है।
दिल्ली में हुए ब्लास्ट की जांच सभी एजेंसियां 4 एंगल्स से कर रही है। रविवार को रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए धमाके ने पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया है। इस धमाके के कारण आसपास की दुकानों के शीशे टूट गेट, पूरे आसमान में धुआं ही धुआं उड़ता दिखायो दे रहा है। इस मामले के पीछे चार एंगल देखे जा रहे है। पहला खालिस्तानी टेरर, पकिस्तान बेस्ड टेरर, नक्सली आतंक और किसी की सोची समझी साजिश।
दरअसल, पिछले कुछ सालों में सीआरपीएफ ने नक्सलियों के खिलाफ एक्शन लेने के लिए काम किया है। इस ही कारण पुलिस का सीधा शक नक्सलियों पर जाता है। वहीं एक तरफ हिन्दुस्तान एजेंसियों के खालिस्तानियों के खिलाफ सख्त एक्शन देखते हुए उनका भी इसके पीछे हाथ हो सकता है। इस धमाके को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है।
Bomb Blast: रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बहार एक धमाका हुआ जिसने पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया। ये धमाका कैसे हुआ, किस चीज से हुआ और इसके पीछे किसका हाथ है, इन सभी सवालों के जवान खोजने के लिए देश के सभी एजेंसियां जांच में जुट गयी है। इस ब्लास्ट की जांच 4 एंगल्स से की जा रही है।:
ये पोस्ट सबसे ज्यादा टेलीग्राम पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने टेलीग्राम को चिट्ठी लेकर इसके बारे में साड़ी जानकारी मांगी है। एजेसियों को शक ये भी है कि पाकिस्तानी आतंकवादी भी हो सकते हैं। इन सभी एंगल्स से एजेंसियां जांच कर रही है। एजेंसियों ने इस बात सभी इंकार नहीं किया है कि ये किसी का कोई मजाक भी हो सकता है। एजेंसियां हर एंगल पर ख़ुफ़िया तरीके से जांच कर रही है।
दिल्ली ब्लास्ट मामले में केस दर्ज
दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रशांत विहार में हुए सीआरपीएफ स्कूल की बाउंड्री ब्लास्ट मामले में केस फाइल कर लिया है। इस मामले कि संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए देश कि सारी एजेंसियां इसकी जांच करने में जुट गयी है। एफएसएल, बम स्कॉड, एनएसजी को घटना स्थल पर तार के टुकड़े, सफेद रंग का पाउडर, पेंसिल सेल मिले हैं।
CCTV फुटेज खोलेगी पोल
Bomb Blast: रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल के बहार एक धमाका हुआ जिसने पूरी दिल्ली को हिलाकर रख दिया। ये धमाका कैसे हुआ, किस चीज से हुआ और इसके पीछे किसका हाथ है, इन सभी सवालों के जवान खोजने के लिए देश के सभी एजेंसियां जांच में जुट गयी है। इस ब्लास्ट की जांच 4 एंगल्स से की जा रही है।:
एक सीसीटीवी कैमरा में ब्लास्ट की पूरी फुटेज कैद हुई है, जिसमें उसकी इंटेंसिटी देखी जा सकती है। ख़बरों के मुताईक सीसीटीवी में कुछ लोग देक्ली गए जिनकी आइडेंटिटी को वेरीफाई किया जा रहा है। रविवार सुबह 7 बजकर 57 मिनट पर दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें कॉलर ने बताया था सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर 14 रोहिणी, प्रशांत विहार में एक बड़ा धमाका हुआ है। पुलिस की दिवार का कुछ हिस्सा डैमेज मिला था, जिसमें बारूद की महक आ रही थी। रोड की दूसरी तरफ दुकानों के कांच के टुकड़े तक टूट गए थे। अच्छी बात ये है कि इस धमाके के किसी की भी जान नहीं गयी।