Tuesday, January 13, 2026

दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन को AIMIM ने इस सीट से दिया टिकट

दिल्ली में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी इस बार दिल्ली में 10 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं। असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली से अपने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है।

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर हलचल तेज हो गयी है। इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन भी चुनावी मैदान में उतरेगी। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से AIMIM ने पहले उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार दिल्ली दंगों का आरोपी ताहिर हुसैन है। इस बीच ताहिर हुसैन की पत्नी शमा और बेटा शादाब, असदुद्दीन ओवैसी से मिलने उनके घर पहुंचे इस दौरान AIMIM नेता इम्तियाज जलील भी घर पर मौजूद रहे।

मुलकात के बाद, असदुद्दीन ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट

इस मुलाकात के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “ताहिर अब AIMIM में शामिल हो गए हैं। वो इन चुनवों में मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरेंगे। उनके परिवार जनक आज मुझे मिले और पोर्ट में शामिल हुए। “

अभी जेल की हवा खा रहा ताहिर

आपके बता दें कि ये वहीँ ताहिर हुसैन है जिन्होनें फरवरी 2020 में दिल्ली में दंगे करवाए थे। ताहिर आम आदमी पार्टी से निगार निगम पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं। पार्टी ने ताहिर का दंगों में नाम आने के बाद उसे पद से निष्कासित कर दिया था। हाल ही में ताहिर को दिल्ली हाई कोर्ट से एक बड़ी राहत मिली थी। कोर्ट ने दिल्ली दंगों के सिलसिले में ताहिर के खिलाफ एक प्राथमिकी रद्द कर दी थी।

ताहिर के खिलाफ एफआईआर 27 फरवरी, 2020 को दर्ज हुई थी। ये एफआईआर इमारत की पहली मंजिल पर दंगा और उपद्रव के मामले में पीड़ितों की शिकायत पर दर्ज हुई थी। खबरें है कि दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं और आप तीसरी बार सत्ताबनाये रखने की पूरी कोशिश में लगी है।

AIMIM 10 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

खबरें है कि AIMIM अगले साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर चुनावी मैदान में उतर सकती है। ऐसे में दिल्ली की मुस्लिम सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। सभी पार्टियां आगामी चुनावों की तैयारी में जुट गयी है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Muskaan Gupta
Muskaan Guptahttps://reportbharathindi.com/
मुस्कान डिजिटल जर्नलिस्ट / कंटेंट क्रिएटर मुस्कान एक डिजिटल जर्नलिस्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो न्यूज़ और करंट अफेयर्स की रिपोर्टिंग में सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव है। इस दौरान उन्होंने राजनीति, सामाजिक मुद्दे, प्रशासन, क्राइम, धर्म, फैक्ट चेक और रिसर्च बेस्ड स्टोरीज़ पर लगातार काम किया है। मुस्कान ने जमीनी रिपोर्टिंग के साथ-साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए प्रभावशाली कंटेंट तैयार किया है। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य राजनीतिक घटनाक्रमों की कवरेज की है और जनता की राय को प्राथमिकता देते हुए रिपोर्टिंग की है। वर्तमान में वह डिजिटल मीडिया के लिए न्यूज़ स्टोरीज़, वीडियो स्क्रिप्ट्स और विश्लेषणात्मक कंटेंट पर काम कर रही हैं। इसके साथ ही वे इंटरव्यू, फील्ड रिपोर्टिंग और सोशल मीडिया जर्नलिज़्म में भी दक्ष हैं। मुस्कान का फोकस तथ्यात्मक, प्रभावशाली और जनहित से जुड़े मुद्दों को मजबूती से सामने लाने पर रहता है।
- Advertisement -
- Advertisement -

Latest article