शाका लाका बूम बूम का संजू अब बड़ा हो गया है। अब आप उस क्यूट से बच्चे को देखकर पहचान नहीं पाएंगे कि ये वहीं संजू है। संजू का किरदार किंशुक वैद्य निभाते थे जो अभी भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं।

किंशकु ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके अपने फैंस को चौंका दिया है। फैंस के साथ सेलेब्स भी ये फोटो देखकर चौंक गए हैं।

किंशुक ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपनी सगाई की रोमांटिक फोटो शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है।

किंशुक वैद्य ने कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल के साथ सगाई की है। उन्होंने दीक्षा के साथ रोमांटिक फोटो शेयर की है. जिसमें दोनों अपनी सगाई की रिंग फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं।

सगाई की फोटो में दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ है लेकिन दोनों का चेहरा ब्लर है। दोनों ही ब्लू कलर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। उनके पोस्ट पर सेलेब्स कमेंट करके मुबारकबाद दे रहे हैं।

शाहीर शेख ने लिखा- ओएमजी, मुबारक हो भाई। वहीं दूसरे ने लिखा- वॉटटटट मुबारक हो, फैंस भी संजू की लाइफ में नई शुरुआत के लिए बहुत खुश हैं। वो हार्ट इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं।

किंशुक पहले एक रिश्ता साझेदारी का फेम शिव्या पठानिया को डेट कर चुके हैं। दोनों कई सालों तक रिलेशनशिप में थे। उसके बाद 2021 में इनका ब्रेकअप हो गया था।

किंशुक टीवी शो वो तो है अलबेला के लिए जाने जाते हैं। इस शो से उन्हें खूब तारीफ मिली थी. ये शो तीन साल तक चला था। ये एक तमिल सीरीज का अडेपटेशन थी।