पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन हो चुका है। पेरिस में हुए ओलंपिक खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच खेले गए है। यूएस ने सबसे ज़्यादा यानि 126 मेडल जीते है।
इसी बीच जर्मनी की एथलीट एलिसा श्मिड को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं। जर्मनी की एथलीट को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने ओलंपिक में सभी के साथ संबंध बनाया है।
एलिसा श्मिड पेरिस ओलंपिक में जर्मनी की महिला 4x400 मीटर रिले टीम का हिस्सा थीं। हालांकि एलिसा श्मिड वाली जर्मनी की टीम 4x400 मीटर रिले इवेंट के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
जर्मनी की टीम ने 3:26.95 मिनट में रेस खत्म की थी. इस टाइमिंग के साथ जर्मनी की टीम 7वें पायदान पर रही थी, जबकि टॉप-4 टीमों ने फाइनल में कदम रखा था।
एलिसा श्मिड को लेकर हो रहे दावों में किसी भी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। जर्मनी की एथलीट को लेकर किसी भी तरह ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है, जिससे उनके संबंध वाले दावों को सही ठहराया जा सकें।
एलिसा श्मिड को पेरिस ओलंपिक की सबसे खूबसूरत एथलीट भी कहा जा रहा है। उनके जैसी खूबसूरत एथलीट इस पूरे ओलंपिक में कोई नहीं है।
एलिसा श्मिड सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें करीह 5.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। वह इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
पेरिस ओलंपिक से एलिसा ने तमाम तस्वीरें शेयर की थीं। वह पेरिस ओलंपिक में आकर बहुत खुश दिखाई दी थीं। एक पोस्ट के ज़रिए उन्होंने पेरिस पहुंचने की खुशी जताते हुए कैप्शन में लिखा था, "जब सपने सच होते हैं।"