सफेद कपड़ों की बात ही अलग है। ब्लू जीन्स के साथ ये बहुत खूब जचते हैं। लेकिन ये पहनने के बाद जितने सुंदर लगते हैं उतने ही जल्दी गंदे भी हो जाते हैं और ज्यादा पहनने से इन पर पीलापन भी आ जाता है। 

ये पीलापन आसानी से नहीं जाता है। लेकिन अगर आपको भी सफ़ेद कपडे़ पसंद है तो हम आज आपके लिए कुछ ऐसे ट्रिक्स बताएंगे जिनसे आपके सफ़ेद कपडे एकदम चमचमाते रहेंगे।

सफेद कपड़ों का पीलापन दूर करने के लिए आप उन्हें रात भर नींबू वाले पानी में भिगोकर रख दें। इसके अलावा आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं उनकी चमक वापस लाने में।  ये दोनों ही आपके सफ़ेद को कपड़ों की चमक वापस ले आएंगे। 

सफेद कपड़े को बहुत ज्यादा सर्फ या डिटर्जेंट डालकर ना भिगोएं। इससे उनके खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं।  ज्यादा डिटर्जेंट डालने से लोग सोचते हैं उनमें ज्यादा चमक आ जाएगी जो कि एक मिसकंसेप्शन है। 

अगर कपड़ों पर गहरे दाग पड़ गए हैं तो बस आपको बेकिंग सोडा को दाग वाली जगह पर लगाना है और ब्रश से रगड़ना है।  इसके बाद कुछ देर उसे छोड़ दें और फिर गरम पानी से कपड़े को धो दें। इसे दाग फीका पड़ जायेगा।

नमक भी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसे बस आपको स्टेन वाली जगह पर एक छोटा चम्मच नमक डालें फिर आधा नींबू काटकर उस जगह पर रगड़ें। इससे जिद्दी दाग गायब हो जायेंगे। 

हाइड्रोजन पराक्साइड के इस्तेमाल से भी दाग को हटाया जा सकता है। एक कटोरे गरम पानी में हाइड्रोजन पराक्साइड डाल दें और उसे दाग वाली जगह पर गिरा दें। फिर कुछ देर ब्रश से रगड़कर दाग छुड़ा लें