Paris Olympic 2024: पेरिस ओलंपिक्स 2024 का छठा दिन पीवी सिंधु और सभी भारतियों के लिए मायूसी से भरा था। ऐसा इसलिए क्योंकि बैडमिंटन में महिला एकल के राउंड ऑफ 16 में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा।
एक तरफ ख़ुशी एक तरफ गम
पेरिस ओलंपिक्स 2024 की शुरुवात भारत के लिए जितनी ख़ुशी लायी , शाम होते- होते उतना गम भी दे गयी। इस दिन जहाँ एक ओर स्वप्निल कुसाले ने भारत को शूटिंग में तीसरा पदक दिलाया, वहीं दूसरी ओर देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु ओलंपिक में पदकों की हैट्रिक से चूक गईं और उनका पेरिस ओलंपिक 2024 का सफर खत्म हो गया।
हैट्रिक से चूकीं पीवी सिंधु
भारत को 2024 के ओलंपिक खेल मे काफी बड़ा झटका लगा है। देश की स्टार शटलर पीवी सिंधु का पेरिस ओलंपिक सफर, राउंड ऑफ 16 में ही खत्म हो गया।
चीन की हे बिंगजियाओ ने सीधे सेटों में 21-19, 21-14 से हरा दिया। यह उनका पहला ओलंपिक है जहां से वो बिना जीते ही बाहर हो गई हैं। इससे पहले उन्होंने रियो 2016 में सिल्वर और टोक्यो 2020 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
पीवी सिंधु नहीं कर सकीं गेम में वापसी
भारतीय खिलाड़ी ने खेल की शुरुआत अच्छे तरीके से की थी, लेकिन जल्दी ही बिंगजियाओ ने बढ़त बना ली। सिंधु ने 12-12 और फिर 19-19 की बराबरी की, लेकिन अंत में बिंगजियाओ ने पहला सेट 21-19 से अपने नाम कर लिया । दूसरे सेट में भी सिंधु ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जियाओ का दबदबा रहा और उन्होंने सेट 21-14 से जीत लिया।
आज मैं हार गई
पीवी सिंधु ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन ही बिंगजियाओ का हमला इतना जोरदार था की सिंधु की कोशिशे काम पड़ गयी। जिसकी वजह से वो को हार का मुँह देखना पड़ा । इसके बाद वो काफी मायूस और दुखी दिखाई दी। सिंधु कहती है कि वो दूसरे सेट में अपनी गलतियों पर काबू नहीं रख पाईं जिसकी वजह से ऐसा हुआ।
“यह काफी निराशाजनक है, खेल में एक जीतेगा तो एक हारेगा, और आज मैं हार गई” पीवी सिंधु ने कहा।