कृति सेनन को 'मिस्टर परफेक्ट' मिल गया क्या? इस साल की शुरुआत से ये चर्चाएं तेज हैं। कृति अपनी निजी जिंदगी के बारे में कम ही बात करती हैं।
रुमर था कि कृति यूके बेस्ड बिजनेसमैन कबीर बहिया को डेट कर रही हैं। उनके बर्थडे सेलिब्रेशन में सामने आयी तस्वीरों ने लोगों के शक को यकीन में बदल दिया है।
कृति सेनन और कबीर बहिया एक दूसरे के करीब हैं, ये अफवाहें इस साल की शुरुआत से सामने तब आईं, जब दुबई में इन दोनों को जश्न मनाते स्पॉट किया गया।
पिछले दिनों एक्ट्रेस का नाम साउथ सुपरस्टार 'प्रभास' के साथ जोड़ा गया। हालांकि, अभी नई अफवाहों पर भी एक्ट्रेस ने चुप्पी साधी हुई है। वो अपना रिलेशनशिप स्टेटस सिंगल बताती हैं।
सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें वो अपने कथित बॉयफ्रेंड कबीर के साथ ग्रीक आइसलैंड मायकोनोस में बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखाई दीं।
कृति के साथ नाम जुड़ने के बाद लोग ये जानने को बेताब दिख रहे हैं कि आखिर कबीर बहिया कौन हैं और क्या करते हैं? तो चलिए आपको उनके बारे में भी बता देते हैं।
कबीर पेशे से बिजनेसमैन हैं और लंदन में रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कृति जहां हाल ही में 34 साल की हुई हैं, वहीं, कबीर की उम्र 24 साल है। यानी दोनों के बीच 10 साल का अंतर है।
कबीर के पिता कुलजिंदर बहिया यूके बेस्ट ट्रैवल कंपनी के मालिक हैं, जिसका नाम Southall Travel है। कभी भी यही बिजनेस संभालते हैं।