जेनिफर विंगेट अपने टीवी शोज बेपनाह और बेहद से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल कर चुकी है। एक्ट्रेस अपने अदाकारी के लिए जानी जाती है। अदाएं भी ऐसी की फैंस को दीवाना बना दें।
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपने एक्टिंग करियर के अलावा लव लाइफ को लेकर भी ज्यादा चर्चा में रहती हैं।
जेनिफर काम के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। वहीं अगर एक्ट्रेस की नापसंद चीजों के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि जेनिफर को इलायची की महक बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
जेनिफर इलायची की वजह से एक एक्टर को मारने वाली थीं हालांकि वो ऐसा कर पाने में सफल नहीं हो पाई। वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि कुशाल टंडन थे। बता दें कि 2 एक साथ टीवी शो बेहद में दिखाई दिए थे।
'बेहद' में कुशाल और जेनिफर की केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया था। जेनिफर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि कुशाल जानते थे कि वो इलायची की महक बिल्कुल भी पसंद नहीं करती हैं।
एक्टर जानबूझ के उनके सामने इलायची खाने लग गए थे। जेनिफर ने कहा था कि इतनी तेज थी उस इलाचली की स्मैल, कि मेरा मन हो रहा था अभी कुशाल की पिटाई कर दूं। हालांकि जेनिफर ऐसा नहीं कर पाई थीं।