गर्मी से चाहिए राहत? तो घूम आएं भारत की ये 5 जगह।ये सभी जगहें किसी स्वर्ग से कम नहीं है।आपको यहां जरूर घूमकर आना चाहिए।

 

 अगर आप भी इस चिप-चिप वाली से राहत चाहते हैं और किसी ठंडी जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं। तो आज जानिये भारत की ये 6 जगह जहां गर्मी में भी ठण्ड रहती है। 

फूलों की घाटी, उत्तराखंड

जुलाई के महीने में उत्तराखंड स्थित फूलों की घाटी देखने लायक होती है। इस महीने यहां का तापमान 15-17 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है।  पूरी घाटी फूलों और हरियाली से भरी रहती है। 

Scribbled Underline

डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

गर्मी से राहत पाने के लिए हिमाचल प्रदेश का डलहौजी काफी अच्छी जगह है।  यहां के सुंदर घास के मैदान, लंबे पेड़ और सुंदर इमारतें आपको स्वर्ग जैसी लगेगी ।

Scribbled Underline

ऊटी,  तमिलनाडु

नीलगिरी पहाड़ियों के बीच बसा ऊटी जून-जुलाई में घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है. इस दौरान यहां का तापमान 15-25 डिग्री सेल्सियस रहता है।

Scribbled Underline

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल

हिमालय की पहाड़ियों में बसा दार्जिलिंग अपने चाय बागानों, कंचनजंघा पहाड़ के लिए प्रसिद्ध है। यहां पुराने मठ भी हैं जहां आप घूम सकते हैं।

Scribbled Underline

कुर्ग,  कर्नाटक

तमिलनाडु के वेस्टर्न घाट में स्थित कुर्ग अपकी खूबसूरती के कारण 'भारत का स्कॉटलैंड' कहा जाता है।   आप यहां Abbey झरना, Dubare एलिफेंट कैंप जैसी प्राकृतिक जगहों पर घूम सकते है।  

Scribbled Underline