आज भले ही प्रियंका विदेश में रहती हैं, लेकिन उनका प्यार भारत के लिए कम नहीं हुआ है। वो आज भी जब भारत आती है, तो उनका प्यार देखने लायक होता है।
साल 2003 में आई फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल और प्रीति जिंटा नजर आए थे। ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
इसके बाद उनकी कई फिल्में आईं, जो हिट नहीं बल्कि सुपरहिट हुईं। इनमें ‘अंदाज’, ‘ऐतराज’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘क्रिश’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
साल 2020 में आई शॉर्ट फिल्म ‘वी आर ओनली फैमिली’, ‘वी कैन बी हीरोज’ और ‘हैप्पीनेस कंटिन्यू’, साल 2021 में ‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स’, साल 2023 में ‘लव अगेन’ और ‘टाइगर’ फिल्मों के नाम शामिल हैं।