Avocado Shake
Avocado Shake
Male Beauty पर बॉलीवुड songs कम है या यूं बोले की है ही नहीं। ये तो हम सबको पता है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों है ? चलिए आज ये हम आपको बताते हैं।
हमारे कल्चर में हमेशा से महिलाओं की खूबसूरती पे ही जोर दिया गया है और मर्द की मर्दानगी पे। लेकिन उनका भी एक सॉफ्ट साइड है जो कभी normalize किया ही नहीं गया। इसलिए यह मीडिया, एंटरटेनमेंट और गानों में कभी हाईलाइट नहीं किया गया।
हिंदी songs अक्सर romance based होते हैं,जहां males अकसर अपनी पसंदीदा औरत की तारीफ कर रहे होते हैं। लेकिन वही तारीफ लड़की करे तो.......शायद तब गाना उतना ही अच्छा होगा। आपको क्या लगता है?
Producers और creators वही बनाते हैं जो मार्केट में बिकता है और ये तो इतिहास गवाह है कि बॉलीवुड के female beauty को praise करने वाले गाने ज्यादा commercially successful हुए हैं।
ये कम common होने के बावजूद, ट्रेंड धीरे-धीरे चेंज हो रहा है. जैसे gender roles और perceptions इवॉल्वे हो रहे हेयान, मीडिया अब male beauty को भी openly explore और celebrate करने लगी है।