बारिश के मौसम में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स हो जाती है। जिसकी वजह से चेहरे पर ब्रेअकाउट्स, इचिंग,चिपचिपापन जैसे दिक्कतें होती है खासकर सेंसिटिव स्किन वालों को।
मानसून में स्किन चिपचिपी हो जाती है। कभी धूप, कभी बारिश के साथ उमस और नमी का सबसे ज्यादा असर स्किन पर ही पड़ता है इस मौसम में पिंपल्स और एक्ने की प्रॉब्लम्स भी बढ़ जाती हैं, चेहरे की चमक तक गायब हो जाती है। ऐसे में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी हो जाता है
ऐसे में अगर आप ये टिप्स अपनाएंगे तो बारिश के मौसम में भी आपका ग्लो बरकरार रहेगा।
बारिश के दिनों में चेहरा साफ रखना काफी जरूरी होता है। दिन में कम से कम दो बार चेहरा जरूर साफ करना चाहिए। चेहरा धोने के लिए नीम फेस वॉश, ग्रीन टी फेस वॉश और टी ट्री फेस वॉश का यूज करना फायदेमंद हो सकता है।
गुलाब जल से चेहरे का नेचुरल ग्लो बना रहता है। गुलाब जल एक ऐसा टोनर है, जिसका बारिश के मौसम में इस्तेमाल अच्छा माना जाता है। इस मौसम में फेस क्रीम की बजाय चेहरे पर गुलाब जल लगाने की सलाह दी जाती है।
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो डस्टिंग पाउडर का इस्तेमाल करें। ऐसा न करने पर स्किन पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल स्किन की समस्याओं को बढ़ा सकता है, और पिंपल ब्रेकआउट्स को सकते हैं।
बारिश में स्किन में खुजली और इरिटेशन से बचने और उसे सूदिंग फील करवाने और हाइड्रेट रखने के लिए एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण इस मौसम में आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं। आप चाहें तो एलोवेरा के पत्ते तोड़कर उसका फ्रेश जेल निकालने के बाद उसे सीधे स्किन पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ सकती हैं। बाद में पानी से साफ कर लें। स्किन की नेचुरल ग्लो बनी रहेगी।
बरसात के मौसम में स्किन का मॉइश्चराइजर मेंटेन करने के लिए किसी लाइट फेस ऑयल को चुनना चाहिए। इससे पिंपल और एक्ने की प्रॉब्लम्स दूर हो सकती है। इसलिए हमेशा लाइट ऑयल ही यूज करें।