Palm Tree
Palm Tree

HIV अब नहीं रहेगी लाइलाज बीमारी, इस इंजेक्शन से मिलेगी 100% सेफ्टी 

पिछले साल ग्लोबल लेवल पर 13 लाख लोग एचआईवी पॉजिटिव मिले थे, जो 2010 में आए 20 लाख मामलों से कम हैं। 

यूएन एड्स ने 2025 तक दुनियाभर में एड्स के 5 लाख से कम केस लाने का गोल तय किया है।

ऐसे में एक ऐसे इंजेक्शन की खोज की गयी है जो AIDS को पूरी तरह से खत्म कर देगा। 

इसका मतलब ये है कि AIDS अब लाइलाज बीमारी नहीं रहेगा।

इस इंजेक्शन को साल में दो बार लगवाने से ही इस जानलेवा बीमारी से 100% सेफ्टी हो सकती है। ऐसा एक स्टडी में दावा किया गया है।

इस इंजेक्शन का नाम 'लेनकापाविर' है। जिसके ट्रायल करे के बाद पता ये पता चला कि ये इंजेक्शन लड़कियों को एचआईवी से पूरी तरह सुरक्षा देगा। 

लेनकापाविर (लेन एलए) HIV कैप्सिड में जाकर इस वायरस से बचाता है। 

कैप्सिड एक प्रोटीन शेल होता है जो एचआईवी की आनुवंशिक सामग्री और प्रतिकृति के लिए जरूरी एंजाइमों की रक्षा करने का काम करता है। इसे हर 6 महीने में स्किन पर लगाया जाता है। 

HIV की जांच, कंडोम, यौन संक्रमणों के लिए जांच और इलाज के साथ बच्चे पैदा करने योग्य महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक दवाओं तक पहुंच के साथ ही प्री-एक्सपोजर प्रोफिलैक्सिस- PEEP देनी चाहिए। 

लेकिन इन उपायों के बावजूद अभी भी डॉक्टर्स उस स्टेज पर नहीं पहुंच पाए हैं, जहां नए इंफेक्शन के मामलों को रोक पाएं। 

अब वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इस इंजेक्शन के आने से मुश्किलें काफी कम हो सकती है।