एक्सटेंशन करवाने में जितनी मेहनत लगती है उससे कहीं ज्यादा मेहनत इसे निकालने में लगती है। कई बार इसे हटाने के लिए कोई नेल बार भी नहीं मिलता।
तो आइये आज आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताते हैं जिनसे आप घर बैठे अपने नेल एक्सटेंशन्स निकाल सकती हैं।
अगर आपके नाखून बहुत अधिक बढ़ गए हैं, तो आप उन्हें हटाने के लिए डेंटल फ्लॉस का उपयोग कर सकते हैं।
आपको बस इतना करना है कि अपने क्यूटिकल्स को एक छड़ी से पोछें और थोड़ा इनलेट बनाएं। फिर फ्लॉस को इनलेट के माध्यम से डालें और इसे हल्के हाथ से ऊपर की तरफ घुमाएं।
ऐसा तब तक करते रहें जब तक नेल एक्सटेंशन ऊपर की तरफ ना आ जाएं। हां लेकिन इस प्रक्रिया के लिए आपको साथ की जरुरत रहेगी
नेल एक्सटेंशन को जितना हो सके छोटा कर लें। फिर किनारों को एक छड़ी या चिमटी के नुकीले सिरे से दबाएं। अब एक बाउल लें और उसमें एसीटोन या पॉलिश रिमूवर डालें।साथ ही इसमें थोड़ा सा गर्म पानी भी डाल दें। अब नाखूनों को नेल पॉलिश रिमूवर में कम से कम 20 मिनट तक भिगोकर रखें। एक बार जब नाखून ढीला हो जाए, तो उसे चिमटी से धीरे से खींच लें।