अगर आप तेज गर्मी में गर्म तेल से ही बालों में मसाज करेंगे तो इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में हल्का गुनगुना तेल ही मसाज के लिए इस्तेमाल करें।
हेयर ऑयल लगाते वक्त अगर आप टाइट हाथों से मसाज करेंगे तो इससे बालों की जड़े कमजोर होने लगती हैं। ऐसे में जब भी गर्मी में बालों में मसाज करें तो हल्के हाथों का ही इस्तेमाल करें।
गर्मी के मौसम में कभी भी रात भर तेल नहीं लगाना चाहिए। ये बालों की जड़ों को कमजोर कर सकता है। इसलिएं शैंपू करने से सिर्फ दो घंटे पहले ही तेल से मसाज करें।
हेयर ऑयल के बाद स्कैल्प काफी मुलायम हो जाती है। ऐसे में अगर आप हेयर ऑयलिंग के बाद तुरंत कंघी करेंगे तो इससे बाल जड़ से टूटने लगेंगे। ऐसे में हमेशा बाल धोने के कुछ देर बाद ही कंघी करें।
गर्मियों में हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल जितना हो सके उतना कम करें या ना ही करे। गर्मियों में बार-बार स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से हेयर ग्रोथ रुक जाती है।
हेयर वॉश या फिर रिंस करने के लिए ठंडे पानी से बेस्ट कुछ भी नहीं। यह हेयर क्यूटिकल को बंद कर देता है और बालों को शाइनी टेक्स्चर देता है।
गर्मी में बालों की देखभाल करने के लिए इनको धूप से बचाना बहुत आवश्यक होता है। धूप में रहने की वजह से बाल बेजान होने के साथ इनकी चमक चली जाती है।