खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म नादानियां इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है.

सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम की पहली डेब्यू फिल्म है.

इस फिल्म में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर मुख्य भूमिका निभा रही हैं.

नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है, जिसमें एक खट्टी-मीठी प्रेम कहानी देखने को मिल रही है.

ट्रेलर में इब्राहिम अर्जुन मेहता नाम के महत्वाकांक्षी युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो कानून की पढ़ाई कर नौकरी पाना चाहता है.

खुशी पिया जय सिंह बनी हैं, जो प्यार को फर्स्ट प्रायोरिटी देती है. दिलचस्प मोड़ तब आता है जब पिया, अर्जुन को बॉयफ्रेंड बनने के लिए हर हफ्ते 25,000 रुपये देती है.

फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह मूवी 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी.