फिल्म आजाद की स्क्रीनिंग 16 जनवरी की शाम रखी गई.

इस इवेंट पर फिल्म से डेब्यू कर रहे अमन देवगन और राशा थडानी खास अंदाज में नजर आए.

फिल्म आजाद आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इसकी स्क्रीनिंग 16 जनवरी की शाम मुंबई में रखी गई जिसमें कई सितारे शामिल हुए.

फिल्म आजाद में राशा थडानी बतौर लीड एक्ट्रेस डेब्यू कर रही हैं.

19 साल की राशा का इस फिल्म से बॉलीवुड करियर शुरू हो गया है और वो अपनी मां रवीना टंडन की तरफ बड़ी एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

आजाद फिल्म के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'आजाद फिल्म में ऊई अम्मा सॉन्ग से राशा ने दिल जीतने का काम किया है.

सोशल मीडिया पर उन लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो फिल्म की कहानी को पुरानी फिल्मों से अलग नहीं मान रहे हैं।