इन दिनों इंटरनेट पर एक चीज खूब वायरल हो रही है, वो है वामीका गब्बी की आंखें और ये ऐश्वर्या राय से कितनी मिलती जुलती हैं.
यह सब तब शुरू हुआ जब एक पापराजी ने 'बेबी जॉन' की रिलीज़ से पहले मुंबई में वामिका गब्बी का एक वीडियो पोस्ट किया.
इस वीडियो में ऐश्वर्या राय और वामिका की आंखों को एक जैसा बताया जा रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर कमेंट की बाढ़ आ गई.
इस पर फैंस ने कमेंट करने के साथ ही कहा है कि एक ऐश्वर्या काफी नहीं थी इसलिए भगवान ने वामिका को उनकी नई जुड़वां बना दिया.
एक यूजर ने बताया कि यह आंखों के कारण है, तो एक ने जवाब दिया- जब मैंने वामिका की यह क्लिप देखी तो मैंने सबसे पहले ऐश्वर्या के बारे में सोचा था.
ऐश्वर्या को आखिरी बार मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन 1 और 2 में नंदिनी के रूप में देखा गया था.
वामिका स्टारर 'बेबी जॉन' क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. तमिल फिल्म 'थेरी' के रीमेक में वरुण धवन और कीर्ति सुरेश भी लीड रोल्स में हैं.