अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को लेकर दर्शकों में क्रेज बना हुआ है.
फिल्म 5 दिसंबर को पर्दे पर आई है और पहले दिन से ही हर रोज रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है.
'पुष्पा 2: द रूल' ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया भर में हर रोज करोड़ों का कारोबार कर रही है. 6 दिन में फिल्म 600 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
सैकनिल्क के मुताबिक 'पुष्पा 2: द रूल' ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. पेड प्रीव्यू के साथ ये कलेक्शन 174.95 करोड़ रुपए हो गया था.
फिल्म ने 6 दिन में कुल 608.8 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है और पुष्पा 2 ने 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
इसी साल पर्दे पर आई श्रद्धा कपूर की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
वर्ल्डवाइड में भी 'पुष्पा 2: द रूल' का जलवा है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म दुनिया भर में 900 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है.