हिंदी और साउथ सिनेमा में नंबर वन आइटम नंबर गर्ल का खिताब पाते पाते रह गईं नोरा फतेही।

साउथ सिनेमा से अपना बोरिया बिस्तर करीब करीब समेट चुकीं तमन्ना भाटिया के घर पर शहनाई बजने के दिन करीब आ रहे हैं।

दोनों के स्टेज परफॉरमेंस की खूब डिमांड रहती है लेकिन मुंबई में होने जा रहे कार्यक्रम में देश के तीन दिग्गज गायकों ने उनके खिलाफ वीटो कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक इस संगीत कार्यक्रम का नाम है, त्रिवेणी और ये नए साल की पूर्व संध्या पर अहमदाबाद, दिल्ली और इंदौर में होने जा रहा है।

भारतीय संगीत के तीन दिग्गज सितारे अनूप जलोटा, शंकर महादेवन और हरिहरन अपनी गायकी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने की तैयारी पूरी कर चुके हैं।

कार्यक्रम का आयोजन कर रही कंपनी ने शंकर महादेवन, हरिहरन और अनूप जलोटा का एक बयान भी जारी किया है।

इस बयान में कहा गया है कि इन तीनों गायकों ने नोरा और तमन्ना की स्टेज परफॉरमेंस के खिलाफ वीटो कर दिया।