अगर आप भी कोल्ड ड्रिंक, सिगरेट और तंबाकू पीने का शौक रखते है तो ये अब आपकी जेब करा सकते है खाली.

 GST दरों को reasonable बनाने के लिए मंत्रियों ने बैठक की.

148 वस्तुओं पर टैक्स की दरों में बदलाव का फैसला लिया गया है.

GST दरों को 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत करने का प्रस्ताव दिया जाएगा. GOM के proposals पर GST Council अंतिम फैसला करेंगी.

1500 रुपए तक के रेडीमेड कपड़ों पर पर 5 फीसदी, 1500 से 10 हजार तक के कपड़ों पर 18 फीसदी और 10,000 से ऊपर के कपड़ों पर 28 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा.

जीओएम ने 10,000 रुपए से कम कीमत वाली साइकिलों पर जीएसटी दर को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का सुझाव दिया है.

practice books और 20 लीटर से अधिक की बोतलबंद पानी पर 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत GST करने का प्रस्ताव दिया गया है.