हर किसी का फिल्मों में आना का मन होता है, लेकिन मौका सिर्फ कुछ ही लोगों को मिल पाता है। और आ भी जाता है तो फैंस के दिलों में अपनी जगह नहीं बना पाता।
इन्हीं एक्टर्स में से एक है 35 साल के एक्टर में गिरीश कुमार तौरानी, जिन्होंने श्रुति हासन के साथ ‘रमैया वस्तावैया’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
गिरीश ने साल 2013 में इंडस्ट्री में आए और कुछ ही सालों के अंदर फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया।
उन्होंने 2 फीचर फिल्म और 1 शॉर्ट फिल्म में काम किया, जिसमें फीचर फिल्म की बात करें तो ‘रमैया वस्तावैया’ और ‘लवशुदा’ दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई
उनके फिल्मों में आने की वजह उनके पिता भी रहे, जो कि एक फिल्म मेकर है। भले ही उनकी फिल्म रमैय्या-वस्तावइया में चल नहीं पायी हो लेकिन एक्टर की अभी तक उनकी उस फिल्म में एक्टिंग की तारीफ की जाती है।
गिरीश के पिता कुमार तौरानी फिल्म मेकर के साथ ही टी-सीरीज के को-ऑनर भी हैं, इसलिए गिरीश ने फिल्मों को अलविदा कह कर उनके साथ काम करना शुरू कर दिया।
गिरीश के पिता कुमार तौरानी फिल्म मेकर के साथ ही टी-सीरीज के को-ऑनर भी है. इसलिए गिरीश ने फिल्मों को अलविदा कह कर उनके साथ काम करना शुरू कर दिया।
फिल्मों को छोड़ने के बाद बिजनेसमैन के तौर पर गिरीश ने काफी सक्सेस हासिल की और आज के समय में वो कंपनी में लगभग 4700 करोड़ रुपए की फिल्म मेकिंग डिस्ट्रीब्यूशन और म्यूजिक कंपनी के मालिक हैं।
लव लाइफ की बात करें तो, साल 2016 में ‘लवशुदा’ के दौरान ही उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कृष्णा से शादी कर ली