साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी नितेश तिवारी की रामायण में मां सीता का रोल निभाने वाली है.

साई पल्लवी के फिल्म से जुड़ी लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल उनका एक कंट्रोवर्शियल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

वीडियो में साई पल्लवी वीडियो में इंडियन आर्मी को लेकर कुछ ऐसा बोल रही हैं कि उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.

ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि 2 साल पुराना है. वीडियो उनके 2022 में दिए गए एक इंटरव्यू की छोटी सी क्लिप है.

वीडियो में एक्ट्रेस हिंसा पर अपने विचार रख रही हैं. इसी दौरान उन्होंने उदाहरण के तौर पर पाकिस्तान और भारतीय सेना का जिक्र भी कर दिया.

वीडियो में उन्हें कहते सुना जा सकता है कि पाकिस्तान के लोगों के लिए भारतीय सेना आतंकवादी संगठन की तरह है.

वीडियो में वो कहती हैं, ''पाकिस्तानियों को भारतीय सेना आतंकवादी समूह लगती है. जबकि हमारे लिए ऐसा नहीं है. हम उन्हें लेकर ऐसा मानते हैं. इसलिए नजरिया बदल जाता है और मैं हिंसा को नहीं मानती''.