बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की पढ़ाई में कोई दिलचस्पी ना होने की वजह से वो छोटी सी ही फिल्मी दुनिया में आ गई थी. डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही, फिर विलेन बनकर अवॉर्ड भी जीता.

काजोल की पहली फिल्म ‘बेखुदी’ थी. जोकि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और बुरी तरह से फ्लॉप रही.

काजोल का करियर इसके बाद सफलता की और ही बढ़ गया. एक्ट्रेस ने इसके बाद ‘बाजीगर’ में काम किया. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही. फिर कभी काजोल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म ‘गुप्त’ में काम करने का मौका मिला. जिसमें वो पहली बार विलेन के रोल में नजर आई. इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था.

इसके लिए उन्हें बेस्ट विलेन के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया था. काजोल की जोड़ी बॉलीवुड में सबसे ज्यादा शाहरुख खान के साथ पंसद की गई. दोनों पहली बार ‘बाजीगर’ में साथ नजर आए.

फिर दोनों ‘करन-अर्जुन’, ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘माय नेम इज खान’, ‘दिलवाले’ जैसी हिट फिल्मों में साथ नजर आए.

शादी के बाद से काजोल घर पर फोकस कर रही है। काजोल और अजय देवगन की एक बेटी और एक बेटा है।