हाल ही में आलिया भट्ट की नयी फिल्म "जिगरा" सिनेमा घरों में रिलीज़ हुई है। "स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर" के आने के बाद में आलिया को अपनी इमेज बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी।
आलिया भट्ट के बॉलीवुड करियर में एक दौर ऐसा भी आया जब डायरेक्टर्स उन्हें किसी भी चैलेंजिंग रोल में कास्ट नहीं करना चाहते थे।
साल 2016 में आयी आलिया की फिल्म "उड़ता पंजाब" ने उन्हें पहचान दी। उस समय मेकर्स इस फिल्म में आलिया भट्ट को कास्ट नहीं करना चाहते थे।
एक वीडियो में आलिया ने खुद इस बात को लेकर खुलासा किया था। फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक चौबे फिल्म की शुरुआत में उन्हें लेकर बिलकुल भी श्योर नहीं थे।
अभिषेक चौबे, आलिया भट्ट को उस समय फिल्म के करैक्टर में आलिया को इमेजिन नहीं कर पा रहे थे। उनकी आलिया भट्ट को लेकर एक डॉल वाली हीरोइक इमेज बनी हुई थी।
आलिया भट्ट ने खुद अभिषेक चौबे से गुजारिश की थी कि वो बहुत मेहनत करेंगे और खुद को साबित करके दिखाएगी।
इसके बाद अभिषेक चौबे आलिया को अपनी फिल्म में लेने के लिए राजी हो गए थे। आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, करीना कपूर, स्टारर फिल्म "उड़ता पंजाब" ऑडियंस द्वारा खूब पसंद की गयी थी।