जैकलीन फर्नांडीस अपने लवर सुकेश चंद्रशेखर को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है. सुकेश ने जैकलिन के फैंस को करोड़ों का गिफ्ट देने की अनाउंसमेंट की है.

सुकेश अक्सर जैकलीन को लेटर लिखते हैं और उन्होंने एक बार फिर एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के हालिया म्यूजिक वीडियो स्टॉर्मराइडर की तारीफ की है.

जैकलीन के लवर सुकेश चंद्रशेखर ने लेटर में लिखा है. 'बेबी गर्ल वाह, बस वाह, मैंने स्टॉर्मराइडर देखा, मेरे पास शब्द नहीं हैं.

सुकेश ने जैकी के फैंस के लिए लिखा है, मैं लकी 100, स्टॉर्मराइडर सॉन्ग के सपोर्टर्स, 10 महिंद्रा थार रॉक्स और 100 आईफोन 16 प्रो ऑफर कर रहा हूं

सुकेश ने कहा, जैकी ने स्टॉर्मराइडर ट्रैक में आप लोगों के लिए बहुत मेहनत और कोशिश की है. मैं चाहता हूं कि आप सभी स्टॉर्मराइडर को यिम्मी यिम्मी से भी बड़ी हिट बनाएं.

अपने लेटर में सुकेश ने खुलासा किया कि टॉप 10 विनर्स को एक आईफोन 16 प्रो मैक्स के साथ एक महिंद्रा थार रॉक्स मिलेगा. बाकी के 90 लोगों को एक-एक आईफोन 16 प्रो मिलेगा.

इस ऑफर का हिस्सा बनने के लिए फैंस को जैकलीन के यूट्यूब चैनल पर वीडियो देखना होगा और सब्सक्राइब करना होगा. इसके बाद अपने ऑफिशियल ईमेल या यूट्यूब आईडी से लाइक और कमेंट करने होंगे.

विनर्स की लिस्ट दिवाली के मौके पर निकाली जाएगी और ऐसा कहना है जो विनर होगा उसे महंगे तोहफे दिए जाएंगे.