अमिताभ बच्चन और जया अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में शादी की थी। उस समय ऐसी बातें हुई थीं कि जया के पिता इस शादी से खुश नहीं थे। हालांकि, उनके पिता ने इस अफवाह को खारिज कर दिया था।
जब अमिताभ और जया की शादी हो रही थी तो उस समय एक पंडित ने दोनों की शादी कराने से इनकार कर दिया था।
जया बच्चन के पिता तरूण कुमार भादुड़ी ने साल 1989 में इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के लिए लिखे एक आर्टिकल में बताया था कि कैसे पंडित शादी कराने से लिए मना करने लगे थे।
दरअसल, जया बच्चन बंगाली हैं, इसलिए उनकी मां चाहती थीं कि शादी में पंडित बंगाली ही हो, लेकिन पंडित मिल ही नहीं पाया।
जब बहुत मुश्किल से एक बंगाली पंडित मिला तो उसने अमिताभ और जया की शादी में हंगामा खड़ा कर दिया था।
पंडित नहीं चाहता था कि किसी बंगाली ब्राह्मण लड़की की शादी किसी नॉन बंगाली ब्राह्मण से हो, लेकिन जैसे-तैसे मामला सुलझा और फिर दोनों की शादी हो गई।
अमिताभ और जया बच्चन की शादी मुंबई में उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त के बीच हुई थी। शादी के अगले दिन कपल लंदन चले गए थे और वहां से लौटने के बाद परिवार ने रिसेप्शन पार्टी रखी थी।