सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अंजलि अरोड़ा अक्सर ही किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में रहती हैं. इंफ्लुएंसर कभी अपनी ग्लैमरस तस्वीरें तो कभी अपने बोल्ड वीडियोज के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय रहती हैं.
फैन फॉलोइंग के मामले में भी अंजलि अरोड़ा कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.
अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक डांस वीडियो शेयर किया है जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में अंजलि गोविन्दा की फिल्म ‘दूल्हे राजा’ के सॉन्ग ‘अंखियों से गोली मारे’ पर ठुमके लगा रहीं हैं.
वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत कूल है आपका ये डांस’. तो वहीं कुछ लोगों ने लिखा, ‘अंजलि रवीना टंडन को जबरदस्त टक्कर दे रही हैं’.
अंजलि अरोड़ा ने ‘कच्चा बादाम’ गाने से फेम हासिल की थी. इस गाने के बाद से ही उन्हें ‘कच्चा बादाम गर्ल’ कहा जाने लगा.
अंजलि को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के द्वारा होस्ट किए गए लॉक अप (Lock Upp) में भी देखा गया था. शो में अंजलि सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट्स में से एक रहीं थीं.
‘लॉक अप’ से बाहर आने के बाद अंजलि अरोड़ा अपने एमएमएस लीक को लेकर भी काफी विवादों से घिरी रहीं. एमएमएस लीक के कारण इंफ्लुएंसर को कई लोगों ने ट्रोल भी किया था.
एक्ट्रेस ने कहा था कि, एमएमएस वीडियो में वह नहीं थीं. मौजूदा समय में विवादों से घिरीं अंजलि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पॉपुलर इंफ्लुएंसर में से मानी जाती हैं.