करीना कपूर खान 25 सालों से फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की और खूब चर्चा बटोरी.

करीना की फिल्म ओमकारा भी काफी खबरों में रही थी. विशाल भारद्वाज की ओमकारा में सबसे ज्यादा सैफ अली खान की तारीफ हुई थी.

इस फिल्म में सैफ लंगड़ा त्यागी के रोल में थे. ये देखकर करीना सरप्राइज हो गई थी.

करीना ने बताया मैंने ओमकारा फिल्म की स्क्रीनिंग रखी और सभी वहां थे. विशाल, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय, सैफ अली खान सभी वहां थे और मैं एक्साइटेड थी कि सभी मुझे Desdemona के रोल में देखने जा रहे हैं.

करीना ने बताया कि सैफ अली खान सारी लाइमलाइट ले गए थे. करीना ने बताया, 'इंटरवल में सभी बाहर आए और सभी ने कहा कि आप अच्छे हो. हमें सभी पसंद आए और सैफ अमेजिंग थे.

जब मूवी खत्म हुई तो सभी लोग सैफ के पास पहुंचे और ये देख करीना सरप्राइज थीं. सभी बोल रहे थे कि तुम फिल्म अच्छी थी लेकिन सैफ कहा है? मैं ऐसा सोच रही थी कि क्या हो रहा है?'

आगे करीना ने मुस्कुराते हुए कहा- मैंने सभी को तारीफ करने के लिए बुलाया और तभी सब सैफ के पास चले गए और उनकी तारीफ कर रहे थे.

बता दें कि करीना और सैफ ने टशन, एजेंट विनोद, कुर्बान जैसी फिल्में साथ में की हैं. रियल लाइफ में दोनों पति-पत्नी हैं और दो बेटों के पेरेंट्स हैं.